राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर तहसील परिसर सेवड़ा में हुआ सामूहिक गायन

दतिया :  भारत माता के जयघोष और “वंदे मातरम्” की गूंज से आज सेवड़ा तहसील परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देशन में तथा एसडीएम सेवड़ा  अशोक अवस्थी के मार्गदर्शन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में तहसील परिसर के अधिकारी-कर्मचारी, अधिवक्ता, शिक्षकों, राजस्व अमले तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। पूरे परिसर में जब वंदे मातरम् की गूंज उठी, तो वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सेवड़ा अशोक अवस्थी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं है, बल्कि यह हमारी आत्मा में बसने वाली राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक है। यह गीत हमें यह स्मरण कराता है कि हम सब एक मातृभूमि के सपूत हैं, और हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए।उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से करें, जिससे शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें,कार्यक्रम में तहसीलदार  राजेन्द्र जाटव, नायब तहसीलदारगण, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, शासकीय सेवक, अधिवक्ता गण सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। माध्यमिक शिक्षक  शैलेंद्र गुवरेले, शिक्षक राकेश श्रीवास्तव सहित विद्यालयी शिक्षकों ने भी सामूहिक गायन में भाग लेकर राष्ट्रगीत के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।कार्यक्रम के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में गीत गाकर राष्ट्रप्रेम और एकता का सशक्त संदेश दिया,उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक रूप से मनाने हेतु 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक देशव्यापी समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सेवड़ा तहसील परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर का उद्देश्य राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को पुनः उजागर करना तथा नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल बनाना है।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ राष्ट्रप्रेम की प्रतिज्ञा ली। तहसील परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा और सभी के चेहरों पर गर्व और उत्साह झलकता रहा।

रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.