एसडीएम संतोष तिवारी की सख्त कार्यवाही : सब्जी मंडी में अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक डंडा
दतिया : कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे के निर्देश पर शनिवार को दतिया नगर प्रशासन ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम संतोष तिवारी ने स्वयं किया। उन्होंने शहर की मुख्य सब्जी मंडी पहुंचकर रोड के दोनों ओर अवैध रूप से दुकानें लगाकर बैठे दुकानदारों को मौके पर ही हटवाया।कार्रवाई के दौरान एसडीएम तिवारी के साथ नगर पालिका अमला, पुलिस बल, और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की टीम ने पहले दुकानदारों को समझाइश दी कि वे सड़क किनारे दुकानें न लगाएं, लेकिन जब कुछ लोग नहीं माने तो मौके पर जेसीबी और पालिका अमले की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।एसडीएम संतोष तिवारी ने स्पष्ट कहा कि सड़क किनारे किसी भी प्रकार की दुकान लगाना अब पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में सभी दुकानदारों के लिए चबूतरे बनाए गए हैं, और अब से प्रत्येक सब्जी विक्रेता को वहीं दुकान लगाने की अनुमति होगी।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा,अब शहर में यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाली कोई भी दुकान सड़क किनारे नहीं लगेगी। यदि भविष्य में किसी ने आदेश का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम तिवारी ने यह भी कहा कि यह कदम जनसुविधा के लिए उठाया गया है। अतिक्रमण के कारण न केवल आम नागरिकों को बाजार में आने-जाने में परेशानी होती थी, बल्कि आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती थी। उन्होंने कहा कि अब प्रशासन नियमित रूप से निरीक्षण करेगा ताकि भविष्य में फिर से कोई अतिक्रमण न हो,इस कार्रवाई के बाद बाजार में आम नागरिकों और राहगीरों ने राहत की सांस ली। कई लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी और लोगों को खरीदारी के दौरान सुविधा मिलेगी। वहीं, कुछ दुकानदारों ने अपने सामान को अस्थायी रूप से हटाकर निर्धारित चबूतरों पर दुकानें लगाई और प्रशासन से सहयोग करने की बात कही,नगर पालिका प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि सब्जी मंडी क्षेत्र में अब नियमित निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी ने दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश की, तो बिना किसी नोटिस के त्वरित कार्रवाई की जाएगी,प्रशासन की इस मुहिम से साफ है कि अब दतिया नगर में स्वच्छ, व्यवस्थित और बाधामुक्त बाजार व्यवस्था कायम करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
रिपोर्टर : नितिन कुमार दांतरे

No Previous Comments found.