कुरकुंभ में यात्रियों से लूट,सोने के आभूषण छीने
दौंड : दौंड तहसील के कुरकुंभ क्षेत्र में तड़के के समय कार में सो रहे यात्रियों से लूट की घटना सामने आई है। अज्ञात आरोपियों ने यात्रियों को मारपीट कर और बंदूक दिखाकर धमकाते हुए करीब 1 लाख 75 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लूट लिए।
इस मामले में प्रदीप सुखदेव धोत्रे (उम्र 25, निवासी राहुलनगर ओटा स्कीम, निगडी, पुणे) ने दौंड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना शुक्रवार (26 दिसंबर) तड़के करीब 3 बजे कुरकुंभ हद्द में घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अपने रिश्तेदारों के साथ देवदर्शन कर लौट रहे थे। तड़के उन्होंने अपनी कार (एमएच 14 एमटी 4601) सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्तियों ने कार की खिड़की का कांच तोड़कर यात्रियों से मारपीट की और सोने के आभूषण जबरन लूटकर फरार हो गए।दौंड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता - प्रमोद दत्तात्रय काकडे

No Previous Comments found.