ग्राम पंचायत रजवास और मान्डेडा सुनारपुरा के राजकीय विद्यालयो में वार्षिकोत्सव का आयोजन

दौसा : लवाण तहसील के ग्राम पंचायत रजवास और मान्डेडा सुनारपुरा के राजकीय विद्यालयो में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे जगमोहन मीणा ने शिरकत की। इस अवसर पर लवाण मंडल अध्यक्ष सुनील पाटनी, महामंत्री भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जगमोहन मीणा ने शिक्षा के प्रति अपने दृष्टिकोण को उपस्थित ग्राम वासियों के सामने रखा और दौसा विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा की दृष्टि से अग्रणी जिलों में खड़ा करने के अपने संकल्प को दोहराया । माडेडा राजकीय विद्यालय में शिक्षकों द्वारा विकसित की गई प्राकृतिक औषधीय  नर्सरी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जगमोहन मीणा ने बीमारियों से बचने के लिए प्राकृतिक खेती की उपयोगिता से भी आमजन को अवगत करवाया। साथ ही ग्राम वासियों से यह विशेष निवेदन किया कि भारत भूमि को विशेष मजबूती प्रदान करने के लिए प्राकृतिक जैविक खेती को अपनाना चाहिए तथा जैविक उर्वरकों का ही प्रयोग करना चाहिए । यूरिया आदि की मात्रा का न्यूनतम प्रयोग करना चाहिए जिससे खेतों की उर्वरक क्षमता बनी रहे और इंसान के शरीर में होने वाली गंभीर बीमारी कैंसर आदि से भी बचाव होता रहे। स्वस्थ शरीर को जीवन का मुख्य आधार बताते हुए जगमोहन मीणा ने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहने के लिए ग्राम वासियों से विशेष आग्रह किया। अपने उद्बोधन में गेंदबाजी के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध हो चुकी बालिका सुशीला मीणा का उदाहरण देते हुए सभी बच्चों को खेल गतिविधियों में आगे रहने के लिए प्रेरित किया । ग्राम वासियों ने जगमोहन मीणा के प्रति विशेष स्नेह भाव प्रकट करते हुए अपने-अपने गांव की क्षेत्रीय समस्याओं से भी जगमोहन मीणा को अवगत करवाया तथा सरकार के सामने गांव की समस्याओं को मजबूती से रखने के लिए आग्रह किया । जिस पर कुछ समस्याओं का जगमोहन मीणा ने मौके पर ही निस्तारण किया तथा नई पंचायत बनाने संबंधी एवं अन्य समस्याओं का समय पर पूरा करवाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महेश मीणा , मंडल अध्यक्ष सुनील पाटनी, उपाध्यक्ष प्रभु मीणा, रतन सिरोहिया , बनवारी गौतम,  सुरेंद्र कटारिया, पूर्व प्रधान महेंद्र मीणा, सतीश लवाण , पिंटू पापडदा अशोक शर्मा रजवास आदि उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : गणेश शर्मा  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.