राजकीय माध्यमिक विद्यालय लवाण में उमंग 2025 का हर्षोल्लास के साथ आयोजन हुआ।

दौसा : लवाण, 24 फरवरी 2025 उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण में बड़े हर्षोल्लास के साथ उमंग–2025 वार्षिकोत्सव, प्रतिभा एवम भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जगमोहन मीना Rtd RAS एवं भाजपा नेता, अध्यक्ष नगरपालिका, विशिष्ट अतिथि महेश मीना भाजपा S T मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कपूर कोली APC SAMSA दौसा, तुलसीराम मीना ACBEO,लवाण थाना अधिकारी रामकुंवार मीणा एवम अन्य अतिथितियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा समस्त अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सत्र 2024–25 में विद्यालय के भामाशाहों नरेंद्र प्रजापत , रामफूल प्रजापत, वैद्य निरंजन शर्मा, रघुवीर बुंदेला, कैलाश चंद सोनी, कैलाश सिंह चौहान, रामेश्वर गौत्तम, गंगासिंह गौत्तम, कैलाश चंद शर्मा, विशाल फर्नीचर, भगत मोटर्स, रामरतन गुर्जर , शम्भू सिंह गहलोत, महेश मीना, हनुमान मीना, गोपाल लाल पटेल, अनुराग सेवा संस्थान आदि का माला एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा 2024 में 12th कला संकाय में सोनिया बैरवा 95.40 प्रतिशत, नीलिमा चौहान 82.60, मानसिंह बैरवा 82.00, विज्ञान संकाय में सौरभ सोनी 84.66, कक्षा 10 में वंशिका रेगर 91.67, रबीना बैरवा 89.83 एवं दृष्टि जैन 88.50 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य विष्णु त्रिवेदी ने 10 ग्राम का चांदी का सिक्का एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए व्याख्याता शिवचरण सिंह, नमो नारायण मीना, कल्पना, रानू शर्मा, बबली मीना,सुशील कुमार, जितेंद्र दौतानियाँ, वरिष्ठ अध्यापक बद्री प्रसाद रेगर, घनश्याम साहू को अतिथितियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री जगमोहन मीना ने अपने उदबोधन में विद्यालय के शैक्षिक एवं भौतिक उन्नयन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। एवम भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा एवम शुभकामनाएं दी गई। कपूर चंद कोली apc ने cdeo ऑफिस दौसा की ओर से विद्यालय के लिए हमेशा सहयोग के लिए आश्वासन दिया गया। विष्णु त्रिवेदी प्रधानचार्य ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री जगमोहन मीना ने फीता काटकर नव सृजित प्रधानाचार्य कक्ष का लोकार्पण किया । शिवचरण सिंह उप प्राचार्य ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुनील पाटनी मंडल अध्यक्ष, डॉ गणेश शर्मा मण्डल महामंत्री, सीताराम मीना पूर्व सरपंच,किशोरी लाल पंचायत समिति सदस्य,पिंटू मीना, सतीश लवाण, शौकीन सिंह ढिगारिया, राधामोहन शर्मा, sdmc सदस्य रमेश ठाकुरिया, किशन लाल वर्मा,संतोष जैन, रमेश सैनी, आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन सुशील कुमार ने किया।
रिपोर्टर : गणेश शर्मा
No Previous Comments found.