अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लवाण पुलिस का एक्शन

दौसा : लवाण पुलिस ने अवैध गांजे के 136 हरे पौधे सहित कुल 76 किलो 970 ग्राम गांजा किया जप्त। लवाण पुलिस ने NDPS एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी सीताराम सैनी पुत्र नाथूलाल सैनी निवासी कोली मोहल्ला बनियाना को किया गिरफ्तार। दौसा एसपी सागर राणा के निर्देशों पर लवाण थाना अधिकारी रामकंवार ने की कार्रवाई। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लवाण पुलिस ने किया हुआ है एक स्पेशल टीम का गठन भी। पुलिस टीम में थाना अधिकारी रामकंवार, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह,हेड कांस्टेबल पूनीलाल, कांस्टेबल उम्मेद सिंह, कांस्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल बृजमोहनऔर चालक प्रसादी लाल कांस्टेबल है शामिल। 

रिपोर्टर : गणेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.