नगर पालिका लवाण में अधिशासी अधिकारी के अलावा नहीं है कोई सरकारी कर्मचारी

दौसा : दौसा जिले की नवगठित नगर पालिका लवाण में सरकारी स्टाफ की कमी के कारण जनता से लेकर पार्षद भी हो रहे हैं परेशान। नगर पालिका लवाण में अधिशासी अधिकारी के अलावा नहीं है कोई सरकारी कर्मचारी। जनता के विकास कार्य नहीं होने से पार्षदों में है रोष। पार्षदों के कहने से सफाई से लेकर रोड लाइट तक नहीं लगाई जाती। प्रत्येक कार्यों पर नगरपालिका अध्यक्ष पति किशन लाल रेगर करते हैं अनावश्यक हस्तक्षेप। पालिकाध्यक्ष कभी-कभी आती है नगरपालिका में जबकि पालिकाध्यक्ष के पति ही रहते हैं दिनभर नगरपालिका में जिसका पार्षद करते हैं विरोध लेकिन पार्षदों की नहीं हो रही सुनवाई।
लवाण नगरपालिका अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि नगरपालिका लवाण में एलडीसी तथा जेईएन के पद रिक्त होने की वजह से नगर पालिका में सफाई ,पट्टों के कार्य, व टेंडरों के वर्क आर्डर के कार्य रुके हुए हैं डेपुटेशन पर सप्ताह में 2 दिन के लिए दौसा से एक कर्मचारी बलराम को लगाया हुआ है वह भी समय पर नहीं आता है इस वजह से पार्षदों के व जनता के विकास कार्य समय पर नहीं हो रहे हैं।
देखना होगा नगर पालिका लवाण में कब तक भरे जाएंगे सरकारी कर्मचारियों के रिक्त पद या प्राइवेट ठेका कर्मचारियों के भरोसे ही चलेगी नगरपालिका लवाण।
रिपोर्टर : गणेश शर्मा
No Previous Comments found.