11 मिनिट के लिए मृत्यु अवस्था में गई महिला !

मृत्यु खुद में ही एक पहेली है जो न सुलझी हैं और न सुलझ पाएगी.मृत्यु कई रहस्यों से घिरी हुई हैं. जो लोगों को ये सोचने पर मजबूर करती हैं कि मृत्यु के बाद क्या होता हैं.यह सवाल आज भी अनसुलझा ही हैं. आपको बता दे कंसास के विचिता से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं जिस सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे. जहां एक महिला ग्यारह मिनट के लिए मृत्यु अवस्था में चली गई थी . लेकिन ग्यारह मिनट बाद जीवित अवस्था में आ गई थी .
दरअसल 2019 में कंसास के विचिता की 68 वर्षीय शार्लेट होल्म्स ने एक बहुत ही अजीब और असाधारण घटना का अनुभव किया हैं .आपको बता दे कि एक दिन अचानक से शार्लेट होल्म्स की तबियत बिगड़ गई जिस दौरान उनका बीपी हाई हो गया और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा . उनकी हालत और तेजी से बिगड़ने लगी जिस दौरान वह बेहोश हो गई. तभी उन्हें डॉक्टर वापिस होश में लाने का प्रयास करने लगे तभी शार्लेट होल्म्स कुछ मिनिट के लिए मृत अवस्था में जा चुकी थी और उन्होंने 11 मिनिट के लिए परलोक का अनुभव किया था .जिस दौरान शार्लेट ने दावा किया कि उसने स्वर्ग की यात्रा का अनुभव किया, जहां उन्होंने देवदूतों और अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और यहां तक कि नरक की भी एक झलक देखी. उन्होंने कहा, “मैं अपने शरीर के ऊपर थी. मैं देख सकती थी कि डॉक्टर सीपीआर कर रहे थे. चारों ओर नर्सें थीं. उन्होंने इस अनुभव को स्वर्ग माना है . शार्लेट ने बताया “जब मैंने अपनी आंखें खोलीं, मुझे पता था कि मैं कहां हूं. मुझे पता था कि मैं स्वर्ग में हूं.” स्वर्ग का वर्णन करते हुए शार्लेट ने आनंद की अनुभूति के बारे में बताया, जिसमें कोई डर नहीं था. उन्होंने कहा, “मैंने पेड़ देखे, घास देखी. सब कुछ संगीत के साथ झूम रहा था . वही शार्लेट ने अपने मृत परिवार के सदस्यो का भी जिक्र किया था.और साथ हे वह एक बच्चे से भी मिली थी जिसे वो अपनी गर्भावस्था के दौरान खो दिया था. फिर शार्लेट अपने अस्पताल के बिस्तर पर अचानक जाग गई थी . फिर उन्होंने इस अनोखी कहानी को सबके साथ साझा किया था.
No Previous Comments found.