स्टिंग आपरेशन से हुआ बडा खुलासा
डीग : सरपंच देता है झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत झारौली सरपंच राजेश के आंतक का हुआ खुलासा , ग्रामीणों को देता है झूठे मुकदमे मे फंसाने की खुलेआम धमकी। गांव गढी जालिम सिंह के गोविन्द गुर्जर एवं अन्य ग्रामीणों ने किया भ्रष्टाचार का खुलासा सरपंच और सचिव ने मिलकर किया है करोड़ो रूपये का गबन, ग्राम विकास कार्य केवल कागजों में हैं दर्ज , गांव की हालत आज भी बदहाल है।
रिपोर्टर : रीना
No Previous Comments found.