मुड़िया पूर्णिमा मेले में परिक्रमार्थियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध – गृह राज्य मंत्री बेढ़म

डीग : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सोमवार को ग्राम पूंछरी (ग्राम पंचायत सांवई, जिला डीग) स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। 

परिक्रमार्थियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करना होगा।

गृह राज्य मंत्री ने जिला कलेक्टर डीग सहित अन्य अधिकारियों की तैयारियों की सराहना की। उन्होंने परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता बनाए रखने और जगह-जगह उगे काबुली बबूल को हटाने के निर्देश दिए। 

साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने पर विशेष ज़ोर दिया।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1.2 किमी परिक्रमा मार्ग पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

 पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में जवान तैनात किए गए हैं। 

बेढ़म ने निर्देश दिए कि मेले में ड्यूटी रोटेशन में लगे ताकि किसी एक कर्मचारी पर काम का बोझ न हो।

 पूंछरी में 24x7 कार्मिक उपस्थिति के लिए रिलीवर सूची भी तैयार करने के आदेश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर उत्सव कौशल, एडीएम देवी सिंह, एसीईओ मोहन सिंह, बीडीओ जतन सिंह, तहसीलदार नितेश गोयल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

मंत्री बेढ़म ने परिक्रमा मार्ग का दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं के हित में सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। 

साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जेवीवीएनएल को स्पेयर ट्रांसफार्मर रखने के भी निर्देश दिए गए।

रिपोर्टर : रीना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.