जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुर :  जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में अर्न्तविभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग कल्याणकारी योजनाओं से पात्रजनों को स्वप्रेरित होकर लाभान्वित करते हुए आपसी समन्यवय से विभागीय योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा करें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जारी पेंसन प्राप्त करने वाले नागरिकों का सत्यापन ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर करते हुए पात्रजनों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भ पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे अपात्र का चयन नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के तहत लम्बित सभी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने बरसात के मौसम को देखते हुए बीडीए, नगर निगम एवं सानिवि को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत केे लिए कोल्ड मिक्स प्लांट पद्धति का प्रयोग करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों के पेच रिपेयर कार्य को शीघ्र करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में राजकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, के क्षतिग्रस्त भवनों का आकलंन करवाकर क्षतिग्रस्त पाये जाने पर मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करें। असुरक्षित भवनों में किसी भी प्रकार का प्रवेश प्रतिबन्धित करेें। उन्होंने नगर निगम एवं पालिकाओं को शहरी क्षेत्रों में पुराने निजी आवासों, क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण करवाकर असुरक्षित पाये जाने पर डमेज की कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में धूमन्तु, आवासहीन परिवारों का सर्वे कर उन्हें आवास हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को शहर में वार्डवार पानी निकासी का विस्तृत प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने कहा कि बजट घोषणाआंे एवं विभागीय मापदण्डों के अनुसार किसी भी कार्यालय के नवीन भवन या कार्यालय विस्तार के लिए भूमि आवंटन किये जाने की आवयश्कता हो विभागीय मापदण्ड के अनुसार मांगपत्र समय पर भिजवायें। उन्होंने नवीन सड़क परियोजनाओं, फ्लाईऑवर आदि के लिए भूमि अव्याप्ति की कार्यवाही को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को विधायक एवं सांसद निधि के तहत जिले में स्वीकृत सभी निर्माण कार्योंे को गुणवत्ता से कराते हुए पूर्ण हो चुके कार्यों का उपयोगिता प्रमाण-पत्र भिजवाने एवं लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने की बात कही। 
जिला कलक्टर ने कृषि, सहकारिता विभाग एवं सभी बैकर्स को प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत पात्र किसानों का बिमा प्रिमियम जमा करवाते हुए बिमा योजना के लाभ देने कक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल बिमा कराने की तिथि को बढाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। ऐसे में जिले के अधिक से अधिक किसानों को बिमा योजना का लाभ बताते हुए बिमा कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी विभागों को विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर पात्रजनों को स्वप्रेरणा से चयन कर लाभान्वित करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को याजनाओं का लाभ लेने के लिए जनसुनवाई में नहीं आना पडे स्थानीय स्तर पर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। 
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के स्तर पर प्रकरण लम्बे समय तक लम्बित पाये जाने, परिवादी के सुतुष्टि नहीं होने पर गम्भीरता से लिया जाकर जिम्मेदारी तय की जायेगी। 
इस अवसर पर निदेशक घना मानससिंह, सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशा, घनश्याम शर्मा, सिटी राहुल सैनी, सचिव बीडीए नीलिमा तक्षक, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नाई सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रीना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.