मां बनने के बाद रैंप वॉक पर छाई दीपिका पादुकोण !!!!!
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद पहली बार रैंप वॉक करती नजर आई. दीपिका पादुकोण ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी है. अभी हालहिं में दीपिका ने अपनी बेटी को जन्म दिया. उन्होनें अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा. वहीं एक ब्रेक के बाद दीपिका फिर से काम पर लौटी है.
सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण ने अपने जलवे बिखेर दिए. उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया. व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस, जिसमें चोकर और रूबी-डायमंड क्रॉस पेंडेंट शामिल था. वैसे उनको देखकर मानना पड़ेगा की वो कुछ भी कैरा कर ले, वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट्स तक उनपर सब जचता है.
सोशल मीडिया पर दीपिका का ये लुक काफी वायरल हो रहा है. फैंस तरह- तरह के कमेंट्स करते नजर आ रहे है. कई लोगों ने उनकी तुलना मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से तक कर डाली. लेकिन दीपिका के अलावा इस इवेंट में आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, शरवरी वाघ, अनन्या पांडे, अदिती राव हैदरी, सोनम कपूर, शोभिता धुलिपाला जैसी एक्ट्रेसे भी नजर आईं.
No Previous Comments found.