मां बनने के बाद रैंप वॉक पर छाई दीपिका पादुकोण !!!!!

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद पहली बार रैंप वॉक करती नजर आई. दीपिका पादुकोण ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी है. अभी हालहिं में दीपिका ने अपनी बेटी को जन्म दिया. उन्होनें अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा. वहीं एक ब्रेक के बाद दीपिका फिर से काम पर लौटी है. 

Deepika Padukone Ramp Walks For Sabyasachi Mukherjee 25th Anniversary Show  And compare Her Bossy Look With Rekha Video दीपिका पादुकोण ने मां बनने के  बाद की पहली रैंप वॉक, एक्ट्रेस के बॉसी

सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो में दीपिका पादुकोण ने अपने जलवे बिखेर दिए. उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया. व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस, जिसमें चोकर और रूबी-डायमंड क्रॉस पेंडेंट शामिल था. वैसे उनको देखकर मानना पड़ेगा की वो कुछ भी कैरा कर ले, वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट्स तक उनपर सब जचता है.

काला चश्मा-लेदर ग्लव्ज, मां बनने के बाद पहली बार दीपिका ने किया रैंप वॉक,  VIDEO - Deepika padukone ramp walk for sabyasachi after becoming mother of  dua padukone video goes viral tmovk

सोशल मीडिया पर दीपिका का ये लुक काफी वायरल हो रहा है. फैंस तरह- तरह के कमेंट्स करते नजर आ रहे है. कई लोगों ने उनकी तुलना मशहूर और दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से तक कर डाली.  लेकिन दीपिका के अलावा इस इवेंट में आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, शरवरी वाघ, अनन्या पांडे, अदिती राव हैदरी, सोनम कपूर, शोभिता धुलिपाला जैसी एक्ट्रेसे भी नजर आईं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.