विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह

देहरादून - विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया, इस अवसर पर उन दिव्यांग नायकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने आत्मविश्वास और मेहनत से न केवल अपने जीवन को बेहतर बनाया बल्कि समाज का दृष्टिकोण भी बदला, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिव्यांग जन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है, जिन्होंने हर क्षेत्र में अपनी अद्वितीय क्षमता से सफलता प्राप्त की है, सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में दिव्यागो के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है, जिनसे उन्हें समाज में समान अवसर मिल रहें हैं, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, हमने की पहल की है, जैसे दिव्यागो को पेंशन वशिष्ठ पहचान पत्र छात्रवृत्ति और आगामी वर्ष में उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप उपकरण उपलब्ध कराना, देहरादून के सुभाष रोड स्थित वैडिंग प्वाइंट में आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस समारोह में 89 दक्ष दिव्यांग जनों को कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं स्वत रोजगार दिव्यांग जनों और उनके परिवार के सदस्यों को राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण किए गए, जिसमें 25 दक्ष दिव्यांग कर्मचारी,32 दिव्यांग खिलाड़ी,30 स्वयं रोजगार दिव्यांग जनों और 2 दिव्यांग जनों सेवा योजक शामिल हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरुस्कार पाने वाले दिव्यांग जनों को शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर : एम सलीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.