कांवड़ मेला 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु हरिद्वार पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश

देहरादून - श्रावण मास में कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले लाखों शिवभक्तों की सुरक्षा, सुविधा और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ मेला 2025 के लिए दिशा-निर्देश और विस्तृत यातायात डायवर्जन योजना जारी की है। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करते हुए संयम और अनुशासन बनाए रखें, जिससे यात्रा सुचारु, शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो सके।
यात्रा के दौरान क्या करें :
यात्रा केवल कांवड़ पटरी (बैराज पटरी) से करें। आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र अवश्य साथ रखें। नियमित विश्राम और जलपान करें। समूह में यात्रा करें और साथ चल रहे वाहन/चालक/सहायक की जानकारी रखें।किसी भी परेशानी की स्थिति में नजदीकी पुलिस कर्मी या कंट्रोल रूम से संपर्क करें। पुलिस निर्देशों का पालन करें।
यात्रा के दौरान क्या न करें :
यात्रा में डीजे,भड़काऊ नारे,शराब,तम्बाकू,हथियार आदि का प्रयोग न करें। कांवड़ की ऊँचाई 12 फीट से अधिक न रखें।झगड़ा, गाली-गलौच या अनुशासनहीनता से बचें।प्लास्टिक और कांच की बोतलों का प्रयोग न करें।सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं, सफाई बनाए रखें।बिना अनुमति के डीजे या लाउडस्पीकर का उपयोग न करें।वाहनों हेतु डायवर्जन योजना हरिद्वार आने के वैकल्पिक मार्ग: दिल्ली–मेरठ–मुजफ्फरनगर से: मुजफ्फरनगर–मंगलौर–नगला इमरती–लक्सर–बैरोली पार्किंग दिल्ली से देहरादून ऋषिकेश: रामपुर तिराहा–देवबंद–छुटमलपुर–देहरादून–ऋषिकेश यमुनानगर से हरिद्वार: भगवानपुर–विजयनगर–नगला इमरती–लक्सर–बैरोली पार्किंग रुड़की की ओर से आने वाले वाहन: शेरपुर तिराहा–देवबंद–सिंघावली–NH-344 बिजनौर नजीबाबाद की ओर से: विद्यापुर–नीलधार गौरीशंकर पार्किंग
रोडवेज वाहनों हेतु व्यवस्था:
बाहरी राज्यों से आने वाली बसों को रुड़की, मोडीपुरम, लालतप्पड़ आदि में पार्क किया जाएगा।पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम संपर्क: 01334-265876, 9411112973, 112हरिद्वार पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यात्रा को सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाएं।
संवाददाता : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.