20 नई वातानुकूलित मिनी बसों का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून - मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से उत्तराखण्ड परिवहन निगम (यूटीसी) द्वारा संचालित 20 नई वातानुकूलित मिनी बसों (टेम्पो ट्रैवलर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन आधुनिक टेम्पो ट्रैवलर वाहनों में से 10 देहरादून-मसूरी और 10 हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर सेवाएं देंगी। इससे दोनों प्रमुख पर्यटन मार्गों पर जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक स्वयं टेम्पो ट्रैवलर में यात्रा कर सेवा की गुणवत्ता का अनुभव लिया। उन्होंने कहा कि यदि यह पहल सफल रहती है तो ऐसी सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी। श्री धामी ने कहा कि यह वातानुकूलित वाहन न केवल राज्य के परिवहन तंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुलभ यात्रा का अनुभव भी देंगे। इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य के हर कोने को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सुविधाओं से जोड़ना है। डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम जैसे नवाचारों के माध्यम से जनता को स्मार्ट सेवाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम लगातार तीन वर्षों से मुनाफे में है और इसे और सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य हो रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही निगम के बस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी, जिनकी खरीद प्रक्रिया गतिशील है।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और चालक-परिचालकों की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकताओं में है। चाहे डीए बढ़ोतरी हो, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करना हो, या नई भर्तियों द्वारा मानव संसाधन में वृद्धि – हर पहलू पर गंभीरता से कार्य हो रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, प्रमुख सचिव एवं परिवहन निगम अध्यक्ष श्री एल. फैनई, परिवहन निगम की एमडी श्रीमती रीना जोशी सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

संवाददाता – प्रवचन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.