देहरादून में पहली बार हाई प्रेशर डी-वाटरिंग पंप तैनात: जलभराव से मिलेगी राहत

देहरादून : मानसून के दौरान शहरी जलभराव की पुरानी समस्या से राहत दिलाने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। पहली बार राजधानी के संवेदनशील जलभराव क्षेत्रों में हाई प्रेशर डी-वाटरिंग पोर्टेबल पंप तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल की अगुवाई में 30 लाख रुपये की लागत से 17 पंप खरीदे गए हैं, जो देहरादून, ऋषिकेश और डोईवाला के चिन्हित इलाकों में संबंधित एजेंसियों को सौंपे गए हैं।
7 एजेंसियों को सौंपे गए पंप
सोमवार को जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से पंपों की खेप को रवाना किया गया। इन पंपों का आवंटन निम्नलिखित एजेंसियों को किया गया:
नगर निगम ऋषिकेश: 4 पंप
डोईवाला: 2 पंप
तहसील ऋषिकेश: 1 पंप
देहरादून (नगर निगम, जल निगम, जल संस्थान, स्मार्ट सिटी, सिंचाई विभाग, आपदा प्रबंधन एवं क्यूआरटी): 10 पंप
जलभराव से राहत, ट्रैफिक रहेगा सुगम
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी एजेंसियां अपने-अपने क्षेत्रों में पंपों की शीघ्र स्थापना करें और अतिवृष्टि की स्थिति में न्यूनतम रिस्पांस टाइम में जल निकासी सुनिश्चित करें। पंपों के साथ आवश्यक मड पंप व सहवर्ती उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।
डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या खासकर स्कूल जाते बच्चों, महिलाओं व आमजन के लिए परेशानी का कारण बनती रही है। इस समस्या को देखते हुए डीएम एक्ट में निहित शक्तियों के तहत जनहित में ये पंप खरीदे गए हैं।
QRT की भूमिका और बढ़ेगी
जिले में पहले से सक्रिय क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को भी ये पंप सौंपे गए हैं। अब इन टीमों का रिस्पांस टाइम और भी बेहतर होगा। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सड़क मार्गों के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की तर्ज पर जलभराव वाले स्थानों पर भी मैनपावर व मशीनरी तैनात की जाए।
नगर निगम को 12 भागों में बांटते हुए तीन QRT बनाई गई हैं, जिनमें
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह एसडीएम हरिगिरीएसडीएम कुमकुम जोशीको नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहरी जलभराव की समस्या को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। उन्हीं के निर्देशों पर यह एक्शन प्लान तैयार किया गया है। QRT द्वारा लगातार जलभराव स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है और किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।बैठक में इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार सहित जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.