देहरादून में मूसलाधार बारिश, डीएम ने संभाली कमान राहत कार्य तेज

देहरादून : जिले में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कई जगह जलभराव और नुकसान की घटनाएं सामने आ रही हैं। हालात का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल सुबह से ही ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहे। उन्होंने शहर का भ्रमण कर जलभराव क्षेत्रों की स्थिति देखी और क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीमों) को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग निरीक्षण के बाद डीएम कंट्रोल रूम पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की कमान संभाली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। पटवारियों और कानूनगो को अपने-अपने क्षेत्रों से अतिवृष्टि की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है।

राहत शिविर की व्यवस्था

रिस्पना क्षेत्र में आपदा की आशंका को देखते हुए एसडीएम कुमकुम जोशी ने होटल शिवालिक द्रोणपुरी, धर्मपुर को राहत शिविर के रूप में अधिग्रहित किया है। शिविर में प्रभावितों के लिए भोजन, पेयजल और ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

नुकसान और घटनाएं

ब्रहमपुरी रोहिया नगर में 2 और लक्ष्मण चौक-गोविंदगढ़ पुल के पास 1 मकान ढह गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

पुरकुल राजपुर रोड, ईश्वर विहार, केनाल रोड, मलिक चौक, ब्रहमवाला और धोरण में पेड़ गिरने की घटनाएं – हटाने का कार्य जारी।

गुनियाला गांव के पास भूस्खलन – लोनिवि, वन एवं बिजली विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश।

आईटी पार्क और ईश्वर विहार रायपुर में जलभराव से फंसे लोगों को SDRF, पुलिस और तहसील प्रशासन ने सुरक्षित निकाला।

जिले में 91 स्थानों पर जलभराव – डी-वॉटरिंग की कार्रवाई जारी।


सड़क यातायात की स्थिति

जनपद में 12 राष्ट्रीय राजमार्ग और 19 राज्य मार्ग सुचारू हैं, जबकि 346 ग्रामीण मार्गों में से 14 बारिश के कारण अवरुद्ध हैं। इन्हें खोलने का कार्य जारी है।

प्रशासन की अपील

जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

 सूत्र: जिला सूचना विभाग


रिपोर्टर : प्रवचन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.