अग्निपथ–अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रेस की जन जागरण यात्रा का दूसरा चरण शुरू
देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग द्वारा संचालित जन जागरण यात्रा का दूसरा चरण आज राजीव भवन से शुरू हुआ। यात्रा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीडब्ल्यूसी सदस्य करण माहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
करण माहरा ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ने न केवल देश की सैन्य क्षमता पर प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं, बल्कि उत्तराखंड जैसे सैनिक बाहुल्य राज्य की अर्थव्यवस्था को भी गहरी चोट पहुँची है। उनके अनुसार सेना भर्ती सदियों से उत्तराखंड के युवाओं का सबसे बड़ा रोजगार स्रोत रहा है, जिसे अग्निपथ योजना ने कमजोर कर दिया।
धस्माना बोले—भाजपा सरकारों ने जवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया
कार्यक्रम संचालन कर रहे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सत्ता के लिए सैनिकों के नाम का उपयोग करने वाली भाजपा ने अग्निपथ लागू कर सेना की ताकत को कमज़ोर किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के बाद भी समान वेतन और नियमितीकरण नहीं दिया जा रहा। कर्नल नेगी—पहले चरण को मिला जबरदस्त समर्थन पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी ने कहा कि गढ़वाल में यात्रा के पहले चरण को व्यापक जन समर्थन मिला। उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरा चरण भी युवाओं और आम जनता को अग्निपथ योजना के दुष्प्रभाव समझाने में सफल रहेगा।
यात्रा का कार्यक्रम (20–24 दिसंबर)
20 दिसंबर: लालकुआँ/रामनगर में पहुँचकर रात्रि विश्राम
21 दिसंबर: रामनगर रैली, रात्रि विश्राम रानीखेत
22 दिसंबर: रानीखेत रैली, रात्रि विश्राम अल्मोड़ा
23 दिसंबर: अल्मोड़ा रैली, रात्रि विश्राम हल्द्वानी
24 दिसंबर: बिंदुखत्ता रैली, बाजपुर रैली, फिर देहरादून प्रस्थान
उपस्थित प्रमुख नेता ज्योति रौतेला, राजेंद्र भंडारी, डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, दिनेश कौशल, सुजाता पॉल, शिवांगी मिश्रा, पंकज क्षेत्री, आर.पी. ध्यानी, लेफ्टिनेंट सहदेव शर्मा, गोपाल सिंह गड़िया, बलबीर सिंह पंवार, राजपाल सिंह, महेश कुकरेती और लाल चंद शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता - प्रवचन सिंह

No Previous Comments found.