अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की मांग तेज कांग्रेस बोली— न्याय तक आंदोलन जारी रहेगा
देहरादून : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले की CBI से कोर्ट की निगरानी में अग्रिम जांच कराने की मांग दोहराई है। एआईसीसी सदस्य और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जब तक CBI जांच के आदेश नहीं दे दिए जाते, तब तक प्रदेशभर में आंदोलन जारी रहेगा।
धस्माना ने कहा कि यह मामला अब पूरे उत्तराखंड की जनता की भावनाओं से जुड़ चुका है और सच तभी सामने आएगा जब जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में CBI से कराई जाएगी।
उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि पार्टी अपने ही वीआईपी को बचाने के लिए “प्रपंच” कर रही है और विपक्ष के खिलाफ अनर्गल बयानबाज़ी कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में जुटी है। धस्माना ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा विपक्ष के पुतले फूंकना लोकतांत्रिक आवाज़ दबाने की नाकाम कोशिश है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अंकिता को न्याय दिलाने तक कांग्रेस का statewide अभियान जारी रहेगा और हर जिला, शहर, कस्बे और गांव में “अंकिता भंडारी को न्याय दो” यात्राएं चलाई जाएंगी।
रिपोर्टर : प्रवचन

No Previous Comments found.