12 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

देहरादून : 1995 बैच के आईपीएस पीवीके प्रसाद को डीजी रैंक पर पदोन्नति किया गया है, मुख्यमंत्री अनुमोदन के बाद आज अफसरों की पदोन्नति सूची जारी की जा सकती हैं, उत्तराखंड में डीजीपी दीपक सेठ सहित 12 आईपीएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है गृह मंत्रालय ने डीसीपी के पदों पर पदोन्नति किया है, इसमें दीपक सेठ को पुलिस फोर्स के मुखिया एच ओ पी एफ के तौर पर पदोन्नत किया गया,1995 बैंच के दीपम सेठ एडीजी रैंक नवंबर में राज्य का स्थाई पुलिस महानिदेशक बनाया गया था,अब उन्हें सर्वोच्च वेतमान के साथ ही डीजी रैंक के साथ पुलिस का मुखिया बना दिया गया है वहीं 1995 बैंच के दो ओर अफसरों आई पी एस पीवेके प्रसाद को डीजी रैंक पर पदोन्नति दी गई है, सीएम के अनुमोदन के बाद पदोन्नति अफसरों की सूची जारी की जा सकती हैं,।
इन अफसरों को मिली पदोन्नति डीआईजी से आईजी रैंक आईजी रैंक में जिन्हें पदोन्नति मिली है उनमें जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस, डॉ सदानंद दाते, योगेन्द्र सिंह रावत को डीआईजी से आईजी बनाया गया है, डीआईजी योगेन्द्र सिंह रावत मौजूदा समय में डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र काम काज कर रहे हैं।
रिपोर्टर : एम सलीम खान
No Previous Comments found.