मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

देहरादून : सिंचाई विभाग के 144 चयनित अभ्यर्थी एवं परिवहन निगम के मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत 43 पात्रों को मिला नियुक्ति का अवसर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों तथा उत्तराखण्ड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत चयनित 43 पात्र आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस प्रकार कुल 187 चयनित अभ्यर्थियों एवं आश्रितों को नियुक्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनसे ईमानदारी, निष्ठा, पारदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्षों से लंबित मृतक आश्रित मामलों का समाधान करते हुए बीते वर्ष 150 पात्र आश्रितों को नियुक्ति दी थी, और आज शेष 43 को भी अवसर प्रदान कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने वर्ष 2024 में ₹56 करोड़ से अधिक का लाभ अर्जित किया है, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में राज्य में भर्ती प्रक्रियाओं में भारी धांधली, पक्षपात और भ्रष्टाचार देखा जाता था, जिसे समाप्त करते हुए सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। अब भर्तियां पूरी पारदर्शिता और मेरिट के आधार पर हो रही हैं, जिससे योग्य उम्मीदवारों को उनका हक मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में राज्य के 23,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को ‘भविष्य के विकास के तकनीकी स्तंभ’ बताते हुए कहा कि ये युवा न केवल सिंचाई परियोजनाओं के डिज़ाइन एवं क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगे, बल्कि किसानों के खेतों तक जल पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि चयनित अभ्यर्थियों में कई ऐसे भी हैं, जो राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण कोटे के अंतर्गत चयनित हुए हैं, जो सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री गणेश जोशी, विधायक श्री खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, सचिव श्री युगल किशोर पंत, अपर सचिव श्रीमती रीना जोशी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.