श्री टपकेश्वर शोभायात्रा हेतु 07 अगस्त को यातायात प्लान जारी

देहरादून : श्री टपकेश्वर शोभायात्रा का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से प्रारंभ होकर टपकेश्वर मंदिर तक निकाली जाएगी। इसके दृष्टिगत देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों पर अस्थायी यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।
शोभायात्रा मार्ग:
शिवाजी धर्मशाला → सहारनपुर चौक → झंडा बाजार → पल्टन बाजार → घंटाघर → बिन्दाल → कैण्ट क्षेत्र → डाकरा बाजार → गढ़ी कैण्ट चौक → टपकेश्वर मंदिर
यातायात डायवर्जन एवं प्रतिबंध (11:00 बजे से लागू)
1. शिवाजी धर्मशाला से शोभायात्रा प्रारंभ होते ही
निंरजनपुर मंडी लालपुल व मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले वाहन GMS रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले वाहनों को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा।
2. सहारनपुर चौक पर शोभायात्रा के पहुंचने से पहले
बल्लीवाला व लक्ष्मण चौक से कोई वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं जा सकेगा।
वाहन बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर एवं लक्ष्मण चौक से पार्क रोड की ओर भेजे जाएंगे।
3. शोभायात्रा के झंडा बाजार में प्रवेश के बाद
सहारनपुर चौक पर यातायात सामान्य होने पर सभी डायवर्जन वापस ले लिए जाएंगे।
4. घंटाघर पहुंचने पर
घंटाघर से चकराता रोड जाने वाले वाहन दर्शनलाल चौक की ओर भेजे जाएंगे।
बल्लूपुर की ओर से आने वाला यातायात → बल्लूपुर → किशननगर चौक → बिन्दाल चौकी → दिलाराम चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
5. शोभायात्रा बिन्दाल कट पार करने के बाद
सभी डायवर्जन सामान्य कर दिए जाएंगे।
6. पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर
वाटिका तिराहा से आने वाला यातायात → आकाशगंगा तिराहा होते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर पोस्ट ऑफिस से वाटिका तिराहा की ओर जाने वाला यातायात रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा।
7. डाकरा रोड पार करने के बाद
यातायात पूर्णतः सामान्य कर दिया जाएगा।
विशेष निर्देश:
आपातकालीन सेवाओं (एम्बुलेंस, फायर, पुलिस आदि) से जुड़े वाहनों को मार्ग में बाधा नहीं दी जाएगी।
प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक नगर क्षेत्र में सभी प्रकार के लोडिंग वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
देहरादून पुलिस की अपील:
नगरवासियों से अनुरोध है कि शोभायात्रा मार्ग से बचते हुए वैकल्पिक व डायवर्टेड मार्गों का प्रयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.