राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर “प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित

देहरादून : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय, देहरादून में “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण” विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार वी.डी. शर्मा ने की, जबकि संचालन अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रवेन्द्र सिंह ने किया।

अध्यक्षीय संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार वी.डी. शर्मा ने कहा कि भ्रामक और अपुष्ट समाचार आज पत्रकारिता के सामने एक गंभीर चुनौती है पत्रकारिता के मानकों और आचार संहिता को सुदृढ़ करना समय की मांग है।
किसी भी खबर को प्रकाशित या प्रसारित करने से पहले तथ्यों की गहन पड़ताल आवश्यक है।
डिजिटल युग में फेक न्यूज़, आधी-अधूरी जानकारी और दुष्प्रचार तेजी से बढ़े हैं, जिससे मीडिया की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है।
उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि “समाचार की सत्यता की पुष्टि उपरांत ही प्रसारण प्रकाशन किया जाए, ताकि समाज को भ्रामक सूचनाओं से सुरक्षित रखा जा सके।
प्रेस की विश्वसनीयता बचाना भी पत्रकारों का दायित्व घनश्याम चंद्र जोशी वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम चंद्र जोशी ने भारतीय प्रेस परिषद के इतिहास और भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया के दौर में भ्रामक सामग्री की मात्रा बढ़ी है, इसलिए
“खबर की जांच, सत्यापन और जिम्मेदार रिपोर्टिंग पत्रकारों की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, अनिल मित्तल, आलोक शर्मा, सुभाष कुमार, अर्जुन भंडारी, विनीत गुप्ता, बसंत पंत, नवीन जोशी, जगमोहन मौर्य, हरप्रीत, प्रशांत चौधरी सहित कई पत्रकारों ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम चंद्र जोशी, अशोक शर्मा, अनिल मित्तल, आलोक शर्मा, सुभाष कुमार, अर्जुन भंडारी, विनीत गुप्ता, बसंत पंत, नवीन जोशी, जसंवत सिंह, हरप्रीत, प्रशांत चौधरी, संगीता बुटोला, पिटर जोन, सहायक लेखाकार अंजली, कनिष्ठ सहायक इन्द्रेश कोठारी, पंकज आर्य, मुकुल, रितेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता : प्रवचन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.