दिल्ली के रोहिणी में हुआ तेज धामाका, मची अफरा- तफरी

दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में सोमवार को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ. धमाके के तुरंत बाद धुएं का एक बड़ा गुबार देखा गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए. 

रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है.  डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी. 

सिलेंडर ब्लास्ट का भी हो सकता है कारण
CRPF स्कूल के पास कई दुकानें भी हैं, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि यह धमाका किसी सिलेंडर ब्लास्ट का परिणाम हो सकता है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर
आग की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.