फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट की स्मृति में दिल्ली में श्रद्धांजलि सभा आज
नई दिल्ली : उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट की स्मृति में 27 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में सर्वजनिन श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप करेंगे।
दिल्ली प्रदेश अच्छी नीति आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष मनमोहन सिंह शाह और संरक्षक अनिल पंत ने जानकारी दी कि इस सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, राज्य आंदोलनकारी, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। दिवाकर भट्ट के योगदान को याद किया जाएगा उल्लेखनीय है कि दिवाकर भट्ट का कुछ दिन पूर्व 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। राज्य आंदोलन में उनकी उल्लेखनीय भूमिका और दीर्घ राजनीतिक यात्रा को लेकर उत्तराखंड सहित देश के अन्य हिस्सों में लगातार श्रद्धांजलि सभाओं का क्रम जारी है।
कई प्रमुख नेता होंगे उपस्थित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं के शामिल होकर दिवाकर भट्ट को याद करने की संभावना है।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह

No Previous Comments found.