दिल्ली बस में दिखा भूत, वीडियो वायरल

जब भी भूतों की बात आती है तब हमारे मन में सवालों का अंबार लग जाता है. हम सभी यें जरूर सोचते है कि आखिर भूत कहा दिखते है, भूत कैसे दिखते है, भूत क्या-क्या कर सकते है. पर भूत सच में होते है या नही इस बात कोई सटीक जवाब तो नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर भूत अपने होने का प्रमाण जरूर दे देते है. दरअसल, दिल्ली की एक बस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां खाली बस में भूत बैठा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि cnews bharat इस वीडियो की पुष्टि नही करता है.
वायरल वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि, 'बस पूरी तरह खाली है, एक भी यात्री बस में नहीं है. कंडक्टर की सीट पर कोई नहीं बैठा है लेकिन जब सीसीटीवी में चेक किया गया तो उसमें दिखाई दे रहा है कि कंडक्टर की सीट पर कोई बैठा है.' इसके बाद जैसे ही वो बस में लगा सीसीटीवी फुटेज दिखाता है, वहां सच में सफेद रंग के कपड़े पहना एक आदमी दिखाई दे रहा है. वीडियो से यें साफ पता चलता है कि यें रात का वीडियो है. अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में यही सवाल है कि आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है.
वीडियो वायरल होते ही वीडियो पर लाखों कमेंट आने लगे. जहां एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'मुझे लगता है कि सीसीटीवी में पुराना वीडियो दिखाया जा रहा है, ये लोगों को भ्रम में डालने के लिए वीडियो रिकॉर्ड किया गया है'. तो वहीं एक ने लिखा कि 'ऐसा लग रहा है कि भूत रील बनवाने के लिए कंडक्टर की सीट पर बैठा था, क्यों भाई?' एक ने लिखा कि 'ये नया भूत है जो सीसीटीवी में दिखता है लेकिन एंड्रॉइड कैमरा में नहीं।' अब इस वीडियो में सच्चाई है या नही यें साफ नही है. लेकिन यें वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है.
No Previous Comments found.