दिल्ली की बारी चुनाव की क्या है तैयारी ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण वोटिंग (5 फरवरी) कराने को लेकर election commision or दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. 5 फरवरी को दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.  
मतदान के लिए 13 हजार 766 पोलिंग स्टेशन
दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली में वोटिंग के लिए 13 हजार 766 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं. 83.76 लाख पुरुष, 72.36 महिला और 1267 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. 733 पोलिंग बूथ दिव्यांग लोगों के लिए निर्धारित किए गए हैं. 


6980 लोगों ने घर से किया मतदान

वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा के तहत 7553 पात्र मतदाताओं में से 6980 लोग पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं. घर से मतदान की सुविधा 24 जनवरी से शुरू गई थी जो 4 फरवरी तक जारी रहेगी. 

आचार संहिता उल्लंघन के 1000 से ज्यादा मामले दर्ज

7 जनवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद इसके कथित उल्लंघन के 1000 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.  33 हजार 434 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 

दिल्ली में पारा मिलिट्री की 220 कंपनियां तैनात

चुनाव आयोग ने दिल्ली में पारा मिलिट्री फोर्स की 220 कंपनियों की तैनाती की है. 19 हजार होम गार्ड्स और 35 हजार 626 दिल्ली पुलिस के जवानों को भी उतारा गया है.  

दिल्ली के स्पेशल सीपी और दिल्ली पुलिस के इलेक्शन सेल के हेड देवेश श्रीवास्तव  ने कहा कि हमें 19000 होमगार्ड मिले हैं, जिनमें 5000 दिल्ली से हैं, 5000 राजस्थान से और 9000 यूपी से है, इन्हें भीड़ मैनेजमेंट के लिए लगाया जाएगा. इसके अलावा 220 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और स्टेट पुलिस फोर्स की मिली है जो 10 राज्यों से आई है. उनको भी डेप्लॉय किया जाएगा. इसके अलावा 42,000 दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. बॉर्डर पर हमारी चेकिंग चल रही है. इसके अलावा सारी फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सीज करने का अभियान भी चला रहे हैं. जिनमें ड्रग्स, आर्म्स और शराब के सीजर भी हैं, जहां तक सीजर की बातें इस बार 196 किलो ड्रग्स पकड़ी गई है जो 78 करोड़ रुपये की है. इसके 1 लाख 4 हजार लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है.
भारी मात्रा में शराब के पकड़े जाने पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमारी कोशिश है कि किसी को प्रलोभन न दिया जा सके. उन्होंने कहा कि इसे पुलिस की मुस्तैदी कहेंगे. हम पड़ोस के राज्यों से भी कोआर्डिनेशन बनाए हुए हैं. कुल मिलाकर पुलिस की मुस्तैदी हैं जो किसी भी तरह का प्रलोभन ना दिया जा सके और जो भी गैरकानूनी तरीके है उन पर कार्रवाई होती है. वह हम करते रहे हैं. हम लोग चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

बुधवार को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर आज यानी मंगलवाल 12 बजे से ईवीएम मशीनें आनी शुरू हो जाएंगी और उसके साथ ही दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती भी शुरू हो जाएगी।
बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कल रात EVM मशीन स्ट्रांग रूम में ले जाने तक करीब नौ बजे तक पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती रहेगी। जितने भी संवेदनशील बूथ हैं, केवल उन्हीं बूथों पर दिल्ली पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की तैनाती रहेगी। सामान्य बूथों पर केवल दिल्ली पुलिस की तैनाती रहेगी।
वहीं, प्रजाइडिंग ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर आज सुबह अपने-अपने इलाके में मशीनें लाने के लिए गंतव्य स्थानों पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस इनकी स्कॉट करेगी। रात में सभी मतदान केंद्रों पर ही रहेंगे। ताकि कल सुबह किसी तरह की दिक्कत न आ पाए। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.