दिल्ली चुनाव में शीशमहल को लेकर BJP के निशाने पर केजरीवाल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है..जिसके साथ ही सभी दल पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में आने को तैयार हैं..इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता और राजनीतिक दलों के सामने कई बड़े मुद्दे हैं...भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे बड़ा मुद्दा अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का होना चाहिए, क्योंकि दिल्ली सरकार के सीएम, डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य और पीडब्लूडी मिनिस्टर आदि को भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जाना पड़ा था.. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बहुत से ऐसे वादे किए थे जो तीसरे कार्यकाल में भी पूरे नहीं हो सके...पर इसके बावजूद दिल्ली में सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है आलीशान सीएम आवास, जिसे विपक्षी पार्टियों ने शीशमहल का नाम दिया है... दिल्ली चुनावों में यह कैसे इतना बड़ा मुद्दा बन गया...आइये जानते हैं...
बीजेपी की दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आक्रामक अभियान चलाकर आम आदमी पार्टी पर बढत लेने की कोशिश कामयाब होती नजर आ रही है...मरम्मत के नाम पर मुख्यमंत्री आवास को 7 स्टार रिसॉर्ट में बदल दिया गया. भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर किस तरह गंभीर है वो इस तरह समझ सकते हैं कि लगातार इस मुद्दे को बनाए रखने के लिए लगातार जनता के बीच लाने का प्रयास किया गया है. चुनावी रैली के दौरान खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया..इतना ही नहीं बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का राजा बाबू दिखाते हुए एक पोस्टर जारी किया...पोस्टर के बाद आता है विडियो का नंबर...बीजेपी ने शीशमहल से रिलेटेड एक वीडियो जारी किया...वीडियो में दिल्ली के सीएम हाउस का शानदार इंटीरियर देखने को मिलता है...
दरअसल अरविंद केजरीवाल शुरू से ही सादगी की राजनीति पर जोर देते रहे हैं. शुरू में सरकारी बड़ी कार छोड़कर एक पुरानी वैगन आर में चलने का दम भरने वाले अरविंद केजरीवाल को जब पब्लिक लग्जरी लाइफ स्टाइल में देखती है तो उसे आम आदमी पार्टी की राजनीति पाखंड लगने लगती है. बीजेपी का सारा जोर इस बात पर है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया केवल कहने के लिए आम आदमी बनते हैं...ऐसे में भाजपा का ये मुद्दा जनता तक कितना पहुंचा है ये तो आने वाले चुनावी परिणाम ही बताएंगे...
No Previous Comments found.