क्या दिल्ली चुनाव में एग्जिट पोल होंगे फेल ?

 दिल्ली के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, बीजेपी को बढ़त मिल रही है. अगर ये सही साबित होते हैं, तो बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर सकती है.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. अब सबकी नजरें नतीजों पर टिकी हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार चौथी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी का सपना देख रही है. तो वही कांग्रेस भी इस चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में रही है .

वोटिंग खत्म होने के बाद जारी हुए एग्जिट पोल्स के नतीजों ने चुनावी हलचल बढ़ा दी है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अगर एग्जिट पोल के ये आंकड़े सच साबित होते हैं, तो बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती है. वहीं, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को इस बार झटका लग सकता है. कांग्रेस के लिए भी हालात ज्यादा अनुकूल नहीं दिख रहे हैं.
2015 और 2020 में क्या हुआ था?
दिल्ली चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजों का इतिहास मिला-जुला रहा है.

• 2015 चुनाव: एग्जिट पोल ने AAP की बढ़त दिखाई थी, लेकिन वास्तविक नतीजे उससे भी ज्यादा चौंकाने वाले थे. आप ने 70 में से 67 सीटें जीतकर बीजेपी और कांग्रेस को लगभग साफ कर दिया था.

• 2020 चुनाव: एग्जिट पोल के अनुमान वास्तविक नतीजों के करीब थे. AAP ने 62 सीटों के साथ दोबारा सरकार बनाई थी, जबकि बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर सिमट कर रह गई थी.

अब 2025 के विधान सभा चुनाव में क्या होगा, यह देखने के लिए 8 फरवरी को मतगणना का इंतजार करना होगा.

दिल्ली की सियासी तस्वीर
दिल्ली में 1998 से 2013 तक कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार रही. उसके बाद 2013 में AAP पहली बार सत्ता में आई. हालांकि, वह सरकार सिर्फ 49 दिन चली. 2015 और 2020 में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था. हालांकि, इस बार बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है और एग्जिट पोल में उसे बढ़त मिलती भी दिख रही है.

अब देखना होगा कि एग्जिट पोल के आंकड़े कितने सही साबित होते हैं. क्या AAP की सत्ता में वापसी होगी, या बीजेपी का 27 साल का इंतजार खत्म होगा? कांग्रेस क्या कोई चौंकाने वाला प्रदर्शन करेगी? इन सभी सवालों के जवाब 8 फरवरी को मिलेंगे, जब दिल्ली का जनादेश सामने आएगा.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.