दिल्ली सरकार का AAP पर तीखा हमला, मंत्री आशीष सूद ने केजरीवाल को क्यों बताया झूठा?

दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय का नाम लेते हुए सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। आशीष सूद ने कहा कि उपराज्यपाल के अभिभाषण से यह साफ हो जाता है कि सरकार अपने तय उद्देश्यों की दिशा में पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है, लेकिन विपक्ष अब भी अपनी पुरानी कार्यशैली से बाहर नहीं आ पा रहा है और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार के सभी विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर ईमानदारी से दिल्ली में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं विपक्ष आज भी केवल घोषणापत्र की बातें कर रहा है। मंत्री ने सवाल उठाया कि आम आदमी पार्टी का 70 बिंदुओं वाला एजेंडा और हर विधानसभा के लिए जारी किया गया मेनिफेस्टो आखिर अब कहां है?आशीष सूद ने तंज कसते हुए कहा कि आज गिनाने के लिए मुश्किल से 10 मुद्दे ही बचे हैं, जिनमें भी यमुना की सफाई और प्रदूषण जैसे गंभीर विषय सिर्फ फाइलों और कागजों तक सीमित रह गए। ये ऐसे काम थे जिन्हें ज़मीन पर दिखना चाहिए था, लेकिन केजरीवाल सरकार अपने कथित ‘शीशमहल’ से बाहर निकलकर काम करने में असफल रही।
 
झूठ बोलने वालों को जनता ने सत्ता से किया बेदखल
 
मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी राजनीति झूठे वादे करके पीछे हट जाने की रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग ‘अतिथि देवो भवः’ की बातें करते थे, वही झूठ बोलकर सत्ता से बाहर हो गए। दिल्ली की जनता ने लगातार परेशान होने के बाद ही आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाकर नई सरकार को जिम्मेदारी सौंपी है।
 
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जनता से किए गए वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रही है, जिसका असर साफ तौर पर दिख रहा है। लोगों का भरोसा सरकार पर लगातार मजबूत हो रहा है। मंत्री आशीष सूद ने यह भी कहा कि बीते 11 महीनों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में ठोस प्रगति हुई है। लाइसेंस जारी करने की समय-सीमा को घटाया गया है और कई जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाकर कारोबारियों को राहत दी गई है।
 
आप ने झुग्गी-झोपड़ी वालों को ठगा
 
झुग्गी-झोपड़ी और बजट को लेकर भी मंत्री सूद ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, रात को बजट लाया गया था और 12 बजे वह लैप्स हो गया था. एक रुपये तक खर्च नहीं हुआ, यह अपने आप में रिकॉर्ड है. अटल कैंटीन का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि बीते 11 महीनों में 25 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक 3.76 लाख से ज्यादा लोग अटल कैंटीन में भोजन कर चुके हैं. हम काम करते रहेंगे, क्योंकि हम सेवा के लिए चुनकर आए हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अटल कैंटीन का पौष्टिक खाना शीशमहल में खाने वालों को शायद पचे नहीं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.