‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’:48 घंटे में 854 अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर 854 अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़े अपराधियों की जमकर धुलाई की है। ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ के तहत 9,000 पुलिसकर्मियों ने 4,299 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें 280 कुख्यात गैंगस्टर्स भी शामिल थे। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, नकद और ड्रग्स बरामद किए गए। पुलिस ने इस ऑपरेशन का मकसद संगठित अपराधियों और उनके नेटवर्क की पूरी चेन तोड़ना बताया। ऑपरेशन के दायरे में लॉरेंस बिश्नोई, हिमांशु भाऊ, रोहित गोदारा जैसे गैंग्स के सदस्य निशाने पर रहे। पुलिस का दावा है कि इस अभियान ने इन गैंग्स की रीढ़ तोड़ दी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

No Previous Comments found.