ग्राम प्रधान का पावर सीज, पति की फर्म को भुगतान का मामला

देवरिया : भलुअनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोलउथा-मरवटिया में सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम प्रधान सरोज देवी पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी योजनाओं के तहत आए 51 हजार रुपए की धनराशि का दुरुपयोग करते हुए अपने पति की फर्म को भुगतान किया। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर ग्राम प्रधान का पावर सीज कर दिया गया है। इसके तहत अब वे पंचायत से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रशासनिक या वित्तीय निर्णय नहीं ले सकेंगी। जिला प्रशासन ने पंचायत के विकास कार्यों की जिम्मेदारी अब तीन सदस्यीय निर्वाचित समिति को सौंप दी है, जो आगे के सभी कार्यों का संचालन करेगी। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में चर्चा तेज हो गई है, और पारदर्शिता को लेकर प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना भी हो रही है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : सत्यनारायण
No Previous Comments found.