देवरिया की साइबर क्राइम टीम द्वारा वादी/पीड़ित के खाते से धोखाधड़ी से ट्रांसफर किये गए 50,000/- रुपये को पीड़ित के बैंक खाते में कराया गया वापस*

देवरिया : पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर अपराध के माध्यम से ठगी गई धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में साइबर थाना द्वारा वादी/पीड़ित ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र मुनीराशन गुप्ता निवासी मिश्री रोली थाना भटनी जनपद देवरिया के खाते से बिना जानकारी के पैसा ट्रांसफर हो जाने के संबंध में साइबर क्राइम पुलिस द्वारा जांच के क्रम में आज दिनांक 10.06.2025 को 50,000/- रुपये पीड़ित के बैंक खाते में नियमानुसार वापस कराया गया। देवरिया पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि अपने खाते से सम्बंधित ओ.टी.पी./ पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या एप्लीकेशन पर भुगतान न करें, यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का तरीका हो सकता है । आप स्वयं जागरुक रहे तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों में यह जानकारी साझा करें जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधडी न हो सके। यदि किसी के साथ किसी भी तरह का साइबर अपराध/ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर सूचना दर्ज कराएं। जागरूक रहें, सतर्क रहें, साइबर अपराध से बचें।
रिपोर्टर : प्रभाकर मणि
No Previous Comments found.