गड़बड़ी- रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से कायाकल्प अभियान

देवास : रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है जिसमें स्टेशन पर बिजली सप्लाई के लिए खंबे लगाए गए हैं बिजली कंपनी को  एस्टीमेट बना कर दिया था उसके तहत जो खंबे लगे थे वह नहीं लगाए गए जिस पर सीनियर अधिकारी ने नोटिस जारी किया सीनियर जो न प्रभारी प्रवीण जैन ने बताया की रेलवे ने विकास कार्य के चलते बिजली कंपनी की लाइन दूसरी तरफ चेक करने के लिए हमने एस्टीमेट मांगा था एस्टीमेट बनाकर दे दिया लेकिन ठेकेदार ने उसके अनुसार काम नहीं किया 13 मी. के खंभे लगाने थे उसके स्थान पर 9 मीटर के खंबे लगा दिए गए हैं इस पर लगी बिजली की केबल अभी से झुक रही है और खंभे भी झुकने लगे हैं खंबे लगाने से पहले अंदर गिट्टी डालना थी नहीं डाले गए ऊपर से सीमेंट का पक्का काम करना था वह भी नहीं किया रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर को नोटिस जारी किया है सही काम नहीं होने पर ठेकेदार से हैंड ओवर नहीं लिया है रेलवे में इस तरह की गड़बड़ी और भ्रष्टाचार होना क्या कहलाता है।

 

रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.