नकली खाद की पैकिंग और सप्लाई करने का गोदाम सील

देवास : शहर के उज्जैन रोड पर कालका पूरी दरगाह के पीछे हिंद भूसा सप्लाई का बोर्ड लगे एक teen शेड की छत वाले गोदाम पर कृषि विभाग के उड़न दस्ता डालने छापा मारा| इस दौरान गोदाम में इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी की डीएपी लिखी प्रिंटेड 230 बोरी पाई गई| विभिन्न कंपनियों के 3570 प्रिंटेड खाली बैग भी बरामद किए गए हैं| गोदाम में एक सिलाई मशीन चलित और दो मशीन बंद अवस्था में मिली है| हिंदुस्तानी 1 तू लाई मशीन इलेक्ट्रॉनिक पाई गई है गोदाम प्रभारी धीरज भंडावड़िया निवासी अग्रवाल नगर देवास से इस संबंध में दस्तावेज मांगे गए लेकिन उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया टीम ने पाया की कूट रचित तरीके से बोरियों में नकली खाद की पैकिंग कर किसानों को सप्लाई किया जा रहा है मामले में थाना सिविल लाइन देवास में गोदान प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया करवाई उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राहुल कुमार जायसवाल सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराड़े और कृषि विकास अधिकारी दिनेश परमार द्वारा की गई है |
रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी
No Previous Comments found.