पत्नी जीजा एवं मुंह बोले मामा से कराई थी युवक की हत्या तीनों गिरफ्तार

देवास : 5 दिन पहले मुंडला दांगी में खेत की मेड़ पर मिला था युवक का शव | जिसकी हत्या मृतक की पत्नी ने अपने जीजा और मुंह बोले मामा से करवाई थी | पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस को एक दिन का निर्माण मिला है | रविवार को एसपी पुनीत गहलोत ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर मामला का खुलासा किया| एसपी गहलोत ने बताया कि मंडला डांगी निवासी लोकेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष पिता अंतर सिंह राजपूत बुधवार को रात में खेत पर पानी फिर ने गया था| सुबह युवक का शो खेत की मेड़ पर मिला था जिसके गले पर निशान थे इसके चलते पुलिस ने जांच शुरू की| पुलिस ने परिजनों वह उसकी पत्नी से पूछताछ की शांति शक के आधार पर आरोपी गजेंद्र डोडिया निवासी ग्राम खड़ी डोडिया जिला शाहजहांपुर जो मृतक की पत्नी का जीजा है और आरोपी सिद्धू पिता बाबूलाल मुंह बोला मामा है को गिरफ्तार किया गया| आरोपियों ने बताया कि दोनों ने रुमाल से युवक का गला दबाकर हत्या की थी पुलिस ने मृतक की पत्नी किरण सिंह को भी आरोपी बनाया है और गिरफ्तार किया पुलिस ने उपयोग में की गई बाइक एवं दो मोबाइल बरामद किए हैं| एसडीओपी सोनकच्छ दीपा मांडवे ने हत्या के आरोपियों में मृतक की पत्नी किरण जीजा और उसका दोस्त शामिल है| पत्नी किरण खुद आरोपी है तीनों को पकड़ लिया गया| रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से 1 दिन का डिमांड मिला है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है|
रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी
No Previous Comments found.