बेटी ने पिता की कराई हत्या क्योंकि पिता समाज में शादी करवाना चाहता था

देवास :  पिता बेटी की शादी समाज के लड़के से करना चाहता था परंतु बेटी इसके लिए राजी नहीं थी| पिता ने शक्ति की तो बेटी ने इंदौर निवासी प्रेमी और उसके साथी से उसकी हत्या करवा दी| साजिश में मां भी शामिल थी| पुलिस ने चार दिन पहले कन्नौ द के सतवास रोड पर हुए हत्याकांड का पर्दाफाश किया है| आरोपी मां बेटी व गोली मारने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है एक 12 बोर का कट्टा और एक खाली खोल और मोबाइल जप्त किया है| प्रारंभ में मृतक की पत्नी रुखसार और बेटी सिमरन ने कन्नौज के दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति एवं परिवार पर आरोप लगाकर गिरफ्तारी का  दबाव बनाया| पुलिस को उसके खिलाफ शख्स नहीं मिले पुलिस टीम ने कन्नौ द और इंदौर के सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे ख ग|ले कई लोगों से पूछताछ की जाट में सामने आया की 10 दिन पहले से संदेह होने मोबाइल का उपयोग हजारों मोबाइल का डाटा कंगाल करना बंद कर दिया था| हजारों मोबाइल का डाटा का ढूंढा जानकारी मिली कि निसार की बेटी सिमरन की विशाल पिता अशोक निवासी फरीदाबाद हरियाणा हाल मुकाम  संजीवनी नगर इंदौर से लंबे समय से बातचीत है| पुलिस ने विशाल को हिरासत में लेकर शक्ति से पूछताछ की तो उसने दीपक पिता मडिया निवासी टांडा जिला धार हाल मुकाम खजराना इंदौर के साथ मां बेटी के कहने पर गोली चलाने की बात बताई| इसी आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया प्रेम प्रसंग में पिता के बाधा डालने के कारण पुत्री नाराज थी मंगलवार की शाम को एसपी पुनीत गहलोत ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी की 22 नवंबर को सुबह 7:00 बजे निसार 45 वर्ष पिता मुशर्रफ की उसके घर उसके बाहर बाइक पर आए दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी मृतक कन्नौज भाजपा का नगर मंत्री था चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| 

रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.