पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों

देवास  :   परमिशन सड़क 6 फीट की दूरी की और ठेकेदार पेयजल पाइप डालने की साइट पटरी खुद रहा है कन्नौद जिला देवास क्षेत्र में पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए सरकार पेयजल मल्टी विलेज पावर सप्लाई योजना बनाकर गांव-गांव में हर घर नर्मदा काजल पहुंचने का काम कर रही हे | इसके तहत ठेकेदार प्रधानमंत्री सड़क के किनारे पाइपलाइन डाल रहा है| एक और ग्रामीणों की प्याज बुझाई जा रही है तो दूसरी ओर उनके गांव पहुंचने वाले सड़क को खराब किया जा रहा है| कन्नौ द से लगाकर पीपल्दा शेरगोना वह काट कूट पहुंचने वाली प्रधानमंत्री सड़क की साइट पटरी खोतकर पाइपलाइन डाली जा रही है| इस संबंध में जब प्रधानमंत्री सड़क के सहायक प्रबंधक सौरव जैन से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमने जो परमिशन दी है वह सड़क से 6 फीट दूर खुदाई कर पाइपलाइन डालने की दी है| यदि सड़क की साइट पटरी खोदकर पाइपलाइन डाली जा रही है तो परमिशन निरस्त की जाएगी| साथी ठेकेदार की जो हमारे पास राशि जमा है उसे हम सड़क की ठीक करवाएंगे| इधर ठेकेदार के इंजीनियर कुलदीप का कहना है प्रधानमंत्री सड़क की साइट पटरी खोदने की हमारे पास परमिशन है|   

 रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.