दीवार के सहारे सुना मकान में घुसे चोर

देवास :  2 दिन पहले शहर के कॉलोनी बाग में सूने मकान मैं चोरी हो गई थी पुलिस ने चोरी हुए मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश किया तत्पश्चात सी एसपी विशेष अग्रवाल व कोतवाली थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने एक टीम गठित की जिसमें पुलिस टीम को कामयाबी मिली और दो नाबालिक एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी हुआ सोना चांदी एवं नगदीलगभग ₹300000 के सामग्री जप्त की | दोनों मलिक वह एक पुरुष कुशल उर्फ खुशी पिता मुकुंद निवासी लक्ष्मण नगर एवं एक महिला जिसने चोरी का सामान अपने पास रख लिया था को गिरफ्तार किया| आरोपी कुशल के विरुद्ध पहले से जो प्रकरण दर्ज हैं जिसमें से चोरी के प्रकरण ज्यादा है| 

रिपोर्टर : भालचंद्र तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.