अमलतास यूनिवर्सिटी में स्नातक समारोह का हुआ आयोजन

देवास : अमलतास विश्वविद्यालय में स्नातक समारोह शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा, आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार और कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, राजेश यादव, नरेंद्र सिंह राजपूत, अमलतास ग्रुप के चेयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, चेयरमेन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया, विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े,डीन डॉ. ए. के. पीठवा, बांगर सरपंच श्री दिलीप जाट, अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रुप पदाधिकारी, डॉक्टर, कर्मचारी, विद्यार्थी और अभिभावक शामिल हुए। मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि ईश्वर के बाद अगर मनुष्य किसी पर भरोसा करता है तो वह डॉक्टर होता है। डॉक्टरों को निःस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर इलाज करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि अमलतास यूनिवर्सिटी में एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद की पढ़ाई कराई जाती है। आयुर्वेद भारत की महान चिकित्सा पद्धति है। भारत की ज्ञान परंपरा से दुनिया सीख रही है। अमलतास ग्रुप ने जनसंख्या के अनुपात में ज्यादा डॉक्टर दिए हैं। आगे भी देता रहेगा। इसके लिए उन्होंने फाउंडर चेयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया और चेयरमेन मयंकराज सिंह भदौरिया को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुर्वेद को बढ़ावा मिल रहा है। मध्यप्रदेश में भी आयुष शिक्षा को आगे बढ़ाया जा रहा है। मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि जब युवा के हाथ में अधिकार होते हैं तो वे परिवर्तन कर देते हैं। उन्होंने कहा कि उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मध्यप्रदेश और भारत का नाम रोशन करेंगे। धन्वंतरि और चरक की तरह सेवा करेंगे। कोई गरीब, बीमार, दुखी व्यक्ति आपके पास इलाज के लिए आए और आप उसकी सेवा करें, यही सबसे बड़ी मानव सेवा है। यही परमात्मा की प्राप्ति है। उन्होंने अमलतास ग्रुप को उपाधि देने के लिए धन्यवाद दिया। इस समारोह में 234 विद्यार्थियों एमबीबीएस ,एमडी ,एमएस , एमसीएच नर्सिंग एवं बीएससी नर्सिंग , और बीपीटी को स्नातक एवं स्नाकोत्तर पूर्णत: प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही अमलतास विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ शरदचंद्र वानखेड़े एवं कुलसचिव श्री संजय रामबोले द्वारा सभी माननीय अतिथियों की उपस्थिति में श्री गौतम टेटवाल रोजगार एवं कौशल राज्य मंत्री को "डी. लिट" की मानक उपाधि प्रदान की गयी। एवं अंत में कार्यक्रम का आभार कुलगुरु द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेयरमेन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अमलतास ग्रुप द्वारा बनाई गई डॉक्युमेंट्री फिल्म दिखाई गई। एक पुस्तक का विमोचन भी हुआ। सभी उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।
रिपोर्टर : सोनू सिंगनाथ
No Previous Comments found.