गौ सेवा के पवित्र कार्य में आगे आए कन्नौद टी आई

देवास : काटाफोड़ सुन्दैल पुलिस थाना कन्नौद के थाना प्रभारी TI काजी जी सर गौ सेवा के पवित्र कार्य में आगे आए हैं और उन्होंने श्री श्याम गौशाला बोरानी जिला देवास में चारा एवं भूसा के लिए अपने निजी परिवार के द्वारा गौ माता के सहयोग हेतु सहयोग राशि प्रदान की है जिसकी सभी क्षेत्र वासियों ने एवं सभी भक्तों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए टी आई सर का आभार माना है टी आई सर ने सहयोग के रूप में रु 5100 सहयोग राशि भेंट की है
रिपोर्टर : सोनू सिंगनाथ
No Previous Comments found.