इसीएचएस अधिकारी द्वारा अमलतास अस्पताल मे सफल निरीक्षण

देवास : अमलतास अस्पताल में Ex-Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS) के अंतर्गत वर्षो से चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसी के चलते  ईसीएचएस निर्देशक कर्नल बी.आर. दास गुप्ता, जबलपुर द्वारा अस्पताल का निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान कर्नल दास गुप्ता ने अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं, बुनियादी ढांचे, उपकरणों और स्टाफ की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अमलतास अस्पताल भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को उत्कर्ष और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में पूर्ण रूप से सक्षम है।, जिससे क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को अब सुलभ, समर्पित और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रशांत ने कहा, “पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है।” अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ए.के. पिठवा ने ईसीएचएस अधिकारी कर्नल बी.आर. दास गुप्ता का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके मार्गदर्शन को सराहा। अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने कहा,“अमलतास अस्पताल में ECHS निरीक्षण की सफलता हम सभी के सामूहिक प्रयास, प्रतिबद्धता और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का प्रमाण है। हमें गर्व है कि अब हम देश के भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को समर्पित एवं श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के योग्य हैं। यह न केवल हमारे संस्थान की उपलब्धि है, बल्कि राष्ट्रसेवा में हमारा विनम्र योगदान भी है।”

रिपोर्टर : सोनू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.