आबकारी विभाग देवास ने की बड़ी कार्रवाई, 16 पेटी देशी मदिरा जप्त: ! आबकारी अधिनियम 34 (2) की कार्यवाही

देवास : उप निरीक्षक प्रेम यादव ने बताया कि कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने एक कार से 16 पेटी देशी मदिरा जप्त की है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये है। कार्रवाई के दौरान कार चालक फरार हो गया, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध मदिरा के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से साफ है कि देवास में अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। विभाग की टीम ने इस कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर काम किया और कार को रोका गया। जप्त मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से आम जनता में भी अवैध मदिरा के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है।आबकारी विभाग देवास की इस कार्रवाई से अवैध मदिरा के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। विभाग की टीम ने अपनी सक्रियता और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त की है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से न केवल अवैध मदिरा के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा, बल्कि आम जनता को भी अवैध मदिरा के सेवन से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। आबकारी विभाग देवास की इस कार्रवाई को आम जनता का समर्थन मिल रहा है और लोग अवैध मदिरा के खिलाफ विभाग की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार,दीपक धुरिया सैनिक किशोर सिसोदिया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यह खबर देवास आबकारी विभाग की सक्रियता और अवैध मदिरा के खिलाफ चल रहे अभियान की प्रभावशीलता को दर्शाती है। 16 पेटी देशी शराब की जब्ती, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.60 लाख रुपये है, इस बात का प्रमाण है कि विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रेम यादव और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। इस तरह की निरंतर कार्रवाइयों से न सिर्फ अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सकेगी, बल्कि समाज में मदिरा के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
रिपोर्टर : सोनू
No Previous Comments found.