सतवास थाना टीम की बड़ी कार्यवाही आधे घंटे में गुमशुदा बालिका को किया परिजनों के स सुपुर्द

देवास : आधे घंटे में गुमशुदा बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया 2 वर्षीय बालिका अनुशका चौहान पिता संदीप चौहान निवासी कन्नौद मिर्ची थाना सिद्धि गंज जिला सीहोर की अपनी मम्मी के साथ नानी कलाबाई  से मिलने सतवास मेले में आई थी जो मेले से बालिका अनुष्का अचानक गायब हो जाने से परिजन काफी परेशान थे जिसको पुलिस ने आधा घंटे में सुरक्षित ढूंढ कर परिजनों को सकुशल  व सुरक्षित सुपुर्द किया यह सराहनीय कार्य टीम थाना प्रभारी सतवास के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक विजय जाट प्रधान आरक्षक रवि राव जाधव महिला प्रधान आरक्षक भानु गौर आरक्षक राजेन्द्र राजपूत किया है

रिपोर्टर - सोनू सिंगनाथ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.