मेवाडा माली समाज का ऐतिहासिक निर्णय,मृत्यु भोज में मिठाई एवं कपड़ा प्रथा पर लगाया प्रतिबंध

देवास : देवास जिले के कन्नौज तहसील के ग्राम ननासा में मेवाडा माली समाज के समिति उपाध्यक्ष भैया देवेंद्र जी बिंजवा के पिताजी स्वर्गीय डालू राम जी बिंजवा की पगड़ी रसम कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी माली सुभाष उतपरिया उपस्थित रहे।
निर्णय : सभी समाज बंधुओं एवं सभी दूर से पधारे हुए समाज बंधुओ मेहमान गणों एवं अन्य समाज के उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों ने पूरे जोर लगाकर समर्थन किया हॉटपिपलिया मेवाड़ा माली समाज की ओर से राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी माली सुभाष उतपरीया जी ने समाज जन को एक मत कर मृत्यु भोज में मिठाई एवं कपड़ा प्रथा को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया। यह निर्णय समाज के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है तत्पश्चात सभी समाज बंधुओ ने स्वर्गीय श्री डालू राम जी बिंजवा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
निष्कर्ष: मेवाडा माली समाज का यह निर्णय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
रिपोर्टर - सोनू सिंगनाथ
No Previous Comments found.