सतवास में अवैध रूप से चल रहा सट्टा

देवास : सतवास नगर सतवास में अवैध गतिविधि को लेकर अतवास सहित सतवास के प्रमुख मार्गों पर सट्टा संचालित किया जा रहा है! सतवास के साथ-साथ अतवास के बस स्टैंड पर भी सट्टे का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है। सट्टे के इस व्यापार की प्रशासन को खबर है या नहीं यह का पाना मुश्किल है? किंतु सट्टे के इस अवैध कारोबार ने अपने पैर काफी फैला रखे हैं! सट्टे के इस व्यापार में किन-किन लोगों का हाथ है यह तो प्रशासन की कार्यवाही पर ही मालूम पड़ेगा किंतु संचालन करने का तरीका बड़ी मात्रा में हो रहा है कई जगहों पर झुंड के झुंड नज़र आ रहे हैं। अवैध सट्टे का चलन एक गंभीर मुद्दा है और प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए अब देखना यह है कि प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है
इनका कहना है कि आपके माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है यदि ऐसा कुछ है तो मैं उसकी जांच जरूर करवाऊंगा
सतवास (टी आई ) बी.डी.वीरा।
रिपोर्टर : सोनू सिंगनाथ
No Previous Comments found.