थाना पीपलरावां के द्वारा 04 दिवस में अपहृत नाबालिग बालक को सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान

देवास : “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना पीपलरावां के अपराध क्रमांक 246/2025 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालक विगत 04 दिवस से लापता था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन मे थाना प्रभारी पीपलरावां सुबोध गौतम के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालक को जिला देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालक को बुधवार को जिला देवास से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
प्रकरण मे नाबालिग बालक द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.