"नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान अंतर्गत मानव श्रंखला,रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ

देवास : जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.ए. सिद्दीकी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास देवास द्वारा "नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान अंतर्गत मानव श्रंखला, रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास में किया गया। "नशे से दूरी-है जरूरी" अभियान अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता, छात्र, आमजन के माध्यम से एक विशाल मानव श्रंखला का निर्माण करवाया गया, उसके बाद नशा से हमेशा दूरी बनाने के लिये सभी के द्वारा शपथ ली गई। जन जागरूकता के लिए रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में सभी को नशे से हमेशा दूर रहने और नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बबिता बामनिया डी.एस.पी., अनीता भिलाला थाना प्रभारी अजाक थाना, मोहनलाल अहिरवार परियोजना अधिकारी, समीक्षा जैन परियोजना अधिकारी, गीता ठाकुर प्रशासक तथा महिला एवं बाल विकास का अमला उपस्थित था।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.