भारत सरकार की टीम द्वारा देवास जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह पीएचसी अमलाताज और एसएचसी जवासिया में एनक्यूएएस का किया नेशनल असेसमेंट

देवास : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि जिले कि स्वास्थ्य संस्थाओं के नेशनल असेसमेंट कि तैयारियो के लिए राज्य और जिला स्तर की टीम स्तर की टीम भी एनक्यूएएस चेकलिस्ट के बिंदुओं पर नियमित कार्य करती है जिला प्रशासन का पुर्ण सहयोग मिलता है । सीएमएचओ डाॅ बेक ने बताया कि भारत सरकार की 02 सदस्य टीम जिसमें डॉ प्रमोद कुमार, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, अस्पताल प्रशासन विभाग जयपुर राजस्थान और डॉ हर्षला सुधाकर वेदक जिला क्षय रोग अधिकारी कोलापुर महाराष्ट्र द्वारा 25 जुलाई को विकासखण्ड बागली की पीएचसी अमलाताज और 26 जुलाई 2025 को विकासखण्ड देवास (बरोठा) के उप स्वास्थ्य केन्द्र सह आयुष्मान आरोग्य मंदिर जवासिया का एनक्यूएएस का नेशनल असेसमेंट किया गया । नेशनल असेसमेंट के दौरान सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक , बागली बीएमओ हेमंत पटेल उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर,डीयूएम डॉ स्नेहल वर्मा, डॉ अदिति इंगले, डॉ हरीश कोरी ,बीपीएम रतनसिंह जमाले सहित संस्था के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ ,सीएचओ ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा सहयोगी,आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारत सरकार कि टीम ने पीएचसी में 6 डिपार्टमेंट और उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रदाय 7 सेवाओं का एनक्यूएएस चेकलिस्ट के बिंदु जिसमेें स्वास्थ्य संस्था में मरीजों को जो सेवाएं दी जा रही हैं सुविधाए, जिसमें गर्भावस्था और प्रसव देखभाल ,बचपन और किशोर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ ,परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएँ और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ , सामान्य संचारी रोगों का प्रबंधन और तीव्र साधारण बीमारी छोटी बिमारियों के लिए बाह्यरोगी देखभाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों सहित संचारी रोगों का प्रबंधन (गैर-सरकारी) , नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ ,गैर-संचारी रोगों की जाँच, रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन, संस्था कि साफ सफाई सीएचओ, एएनएम, आशा का इंटरव्यू, दस्तावेज ,लाइसेंस ,प्रमाणपत्र सत्यापन मरीजों के रिकॉर्ड का रखरखाव, पोर्टल जांच. आदि बिंदओं पर नेशनल असेसमेंट किया गया
टीम के साथ बैठक में सीएमएचओ डॉ बेक ने जिले की स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं सामान्य जानकारी के साथ ही समय-समय पर राज्य शासन की टीम द्वारा प्रदाय दिशा-निर्देशों के अनुसार एवं भारत शासन की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के अनुरूप एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) अंतर्गत बिन्दुवार चेकलिस्ट अनुसार किये गये कार्य की जानकारी दी। एनक्यूएएस का नेशनल असेसमेंट पुर्ण होने पर क्लोजिंग बैठक आयोजित कर जिसमें भारत सरकार कि टीम सदस्यो द्वारा पुर्ण हुए असेसमेंट के सम्बंध में डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि जिला ब्लॉक की सयुक्त टीम के प्रयास से एनक्यूएएस के मापदण्ड अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी अमलाताज और एसएचसी जवासिया इन दोनो में जो कार्य हुआ सराहणीय है, गुणवत्तापुर्ण कार्य हुआ है स्टाॅफ ने बहुत मेहनत की और बहुत अच्छा रिकार्ड रखा गया कुछ प्वाइंट्स पर अपडेट होने की जरूरत है टीम वर्क से कार्य किया जो कि टीम जिले और विकासखण्ड के टीम लीडर का कार्य होता है। डॉ हर्षला सुधाकर ने भी सभी के द्वारा रिकार्ड मेनटेन और क्वाॅलिटी वर्क की तारिफ साथ ही एनक्यूएस के मापदण्ड में रिकॉर्ड अपडेट निरन्तर करने को कहा संस्था का नेशनल असेसमेंट मे आना ही बहुत बडी बात होती जो राज्य और देवास जिले कि टीम ने कर दिखाया, एनक्यूएएस का नेशनल असेसमेंट होना भविष्य मे सकारात्मक कार्य पहल जो अन्य संस्थाओं में भी होगा।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.