ऑनलाइन शॉपिंग का सामान चुराने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया

देवास - टोंकखुर्द थाना टोंकखुर्द की चौकी टोंककला पर फरियादी ने रिपोर्ट किया कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मिशो का सामान भरकर सूरत के लिए निकला था रस्ते में टोंककला राज दरबार होटल के पास एबी रोड पर कोई अज्ञात बदमाश मेरे ट्रक का पीछे का गेट खोलकर मिशो कंपनी के ऑनलाइन शॉपिंग के 53 बोनी कट्टे चुराकर ले गया हैं। रिपोर्ट पर से थाना टोंकखुर्द पर अपराध क्रमांक 345/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था। दौराने विवेचना आरोपी नरेंद्र पिता चौहानिया हाडा उम्र 37 साल निवासी सामगी,पंकज पिता रमेश सिसोदिया उम्र 21 साल निवासी सामगी ,राजमल पिता रामेश्वर हाडा उम्र 40 साल निवासी सामगी, रविंद्र पिता दुलेसिंह हाडा उम्र 26 साल निवासी इलासखेड़ी थाना पीपलरवा ,कल्लू उर्फ कल्ला पिता मनोहर झांजा उम्र 22 साल निवासी पांदा को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गये 23 बोनी कट्टे बरामद कर आरोपियो को माननीय न्यायालय टोंकखुर्द के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपीतो को जिला जेल देवास भेजा गया। सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक आलोक सोनी थाना प्रभारी टोंकखुर्द,उनि हिमांशु पांडे , उ नि चेतन यादव,सउनि नरेंद्र सिंह,सउनि नितिन सिंह,स उ नि अनिल,प्र.आरक्षक सुनील,प्र.आर.धर्मवीर, प्र आरक्षक 704 राजेश, आर.शंकर,आर.अरविंद नवरंग,आर दीपक,आर योगेश,आर रमन ,आर धर्मेंद्र चावड़ा,आर धर्मेंद्र प्रजापत,आर रितेश आर चालाक सुभाष बोडाना की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.